शांभवी महामुद्रा सभी ध्यान प्रक्रियाओं से अलग क्यों है?
शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार के योग एवं मुद्राएं हैं, जिनमें शांभवी मुद्रा भी एक है। शांभवी मुद्रा सभी ध्यान प्रक्रियाओं से अलग है क्योंकि यह एक ऐसी मुद्रा है जो अचेतन मन को चेतना में ला सकती है।