गरूड़ासन करने के फायदे

गरुड़ासन दो शब्दों ‘गरुड़’ और ‘आसन’ से मिलकर बना है, जिसमें गरुड़ का अर्थ है चील और आसन का अर्थ है योग। पौराणिक कथाओं के मुताबिक पक्षियों का राजा गरुड़ है, जिसके नाम पर ही इस आसन का नाम गरुड़ासन रखा गया है।

पीठ को लचीला बनाने में फायदेमंद

गरुड़ासन पीठ को लचीला बनाने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है। यह एक ऐसी एक्सरसाइज है, जिसमें शरीर के विभिन्न भागों में खिंचाव पैदा होती है।

मांसपेशियों के लिए लाभदायक

मांसपेशियों के कमजोर होने से कई प्रकार की शारीरिक समस्या एवं दर्द पैदा हो सकती है। इसलिए मांसपेशियों को मजबूत बनाने एवं मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए 

शारीरिक संतुलन बनाए रखने में मददगार

गरुड़ासन शारीरिक संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इस आसन में एक पैर पर खड़े रहने का अभ्यास करना होता है, जिससे शारीरिक संतुलन को बेहतर बना सकते हैं।

साएटिका और गठिया के लिए फायदेमंद

साएटिका और गठिया की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के लिए गरुड़ासन बहुत असरदार आसन माना जाता है।